Breaking News New

Raj Comics Set 6 of 2015 News

Rate This Post:

Raj Comics set 6 of 2015 News

Raj Comics Set 6 of 2015:


Hope all friends have got their set-5 the Sarvsandhi Set. Now the upcoming Set-6 is in queue and that is "No Men's Land" set. Set-6 will be release with 6 comics. 4 new, 1 digest and 1 dvinayak. The main comic of the upcoming set is No Men's Land the third part of Balcharit Series. Additional 3 new comics coming in this set will be Rajnagar Reboot third part of Rajnagar Rakshak Series, Doga Unmat fourth part of Doga Unmulan Series and Vishwa Rakshak fourth part of the Aakhiri Series. Dhruv Digest -16 and Dvinaik 6 will be also released in this set. 

According to the latest update received so far the work of upcoming set-6 has been completed and now it is completely ready for printing. So can be expected this time the upcoming set-6  will be released soon in compared to the previous sets. I hope, till Diwali the upcoming set will be in our hands.

List of the Upcoming Set-6 Comics:


  • No Men's land (Balcharit Series) (Dhruv)
  • Rajnagar Reboot (Rajnagar Rakshak Series) (Dhruv, Steel)
  • Doga Unmmat (Unmulan Series)  (Doga)
  • Vishwa Rakshak (Aakhiri Series) (Multi)
  • Dvinayak -6: (Takkar: Parmanu & Yoddha) (Ladaake: Bhediya & Yoddha)
  • Dhruv Digest -16 (Dhruv-Shakti, Jung, Dushman)


So guys, be ready for the upcoming the No Man's Land Set.


Get Latest Updates of the Upcoming Sets: 

Raj Comics News Updates in English


राज कॉमिक्स सेट 6, 2015 समाचार 

उम्मीद है की सभी दोस्तों को उनका सेट-5 यानी सर्वसन्धि सेट मिल गया होगा। आगामी सेट-6 जोकि अब कतार में है वो है "नो मेन्स लैंड सेट"। सेट-6 में कुल 6 कॉमिक्स होंगी। इस सेट की मुख्य कॉमिक्स है बालचरित श्रृंखला का तीसरा भाग - नो मेन्स लैंड। इसके साथ ही राजनगर रिबूट - राजनगर रक्षक श्रृंखला का तीसरा भाग, डोगा उन्मत - डोगा उन्मूलन श्रृंखला का चौथा भाग, विश्व रक्षक - आखिरी श्रृंखला का चौथा भाग। ये तीनो नयी कॉमिक्स भी इस सेट में आएंगी। साथ ही ध्रुव डाइजेस्ट -16 जिसमे 3 कॉमिक्स होंगी ध्रुव-शक्ति, जंग और दुश्मन। इसके साथ ही द्विनायक 5 या फिर 6 दोनों में से कोई एक भी इस सेट में होगी।    

अब तक मिली जानकारी के अनुसार आगामी सेट 6 का काम पूरा हो चुका है और अब वो छपने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तो उम्मीद की जा सकती है की इस बार आगामी सेट-6 पिछले सेटों के मुकाबले काफी जल्दी रिलीज़ हो जाएगा। दीपावली तक ये सेट हमारे हाथों में होगा मुझे इसकी भरपूर उम्मीद है।


सेट-6 में आने वाली कॉमिक्स की सूची इस प्रकार है:

  • नो मेन्स लैंड (बालचरित श्रृंखला)
  • डोगा उन्मत्त (डोगा उन्मूलन श्रृंखला)
  • विश्व रक्षक (आखिरी श्रृंखला)
  • राजनगर रीबूट (राजनगर रक्षक श्रृंखला)
  • द्विनायक -6: (टक्कर: परमाणु + योद्धा) ( लड़ाके: भेड़िया + योद्धा)
  • ध्रुव डाइजेस्ट -16 (ध्रुव-शक्ति, जंग, दुश्मन)

तो दोस्तों तैयार रहिये आगामी नो मेन्स लैंड सेट के लिए। 




आगामी सेट के नवीनतम समाचार प्राप्त करें:

राज कॉमिक्स खबरें हिंदी में


------------------------------------------------------

Previous Updates of Set 6 of 2015:

------------------------------------------------------

Most of the Orders for Set 6 Have Been Shipped: 


As Raj Comics Team said earlier,  
"All orders received by December 11 evening will begin to ship from Monday December 14th". 
But 2 days before the scheduled time, most of the pre-orders have been shipped. This is the matter of great happiness to the readers who had ordered their new set. 

Out of all orders received by December 11th, only a few orders given below are left for shipping.

The remaining order numbers are as follows:


61003,60546,60907,61004,61009,61010,61012,61013,61014,610,21,61027,

61028,61030,61025,61023,60438,60933,60968,60969,60965,60970,60934.

The remaining orders will be sent on Monday, December 14th.
Orders tracking numbers will be informed to the readers via email by Monday evening, December 14th.
Raj Comics team is striving hard to ship your orders as soon as possible.




सेट-6 के अधिकांश ऑर्डर्स शिप कर दिए गए हैं:

जैसा की राज कॉमिक्स टीम ने कहा था,  
"11 दिसंबर शाम तक प्राप्त सभी ऑर्डर्स को सोमवार 14 दिसंबर से भेजना शुरू कर दिया जाएगा"। 
लेकिन तय वक़्त से 2 दिन पहले ही अधिकांश ऑर्डर्स शिप कर दिए गए हैं। जोकि आर्डर करने वाले पाठकों के लिए बेहद ख़ुशी की बात है।  

11 दिसंबर शाम तक प्राप्त सभी ऑर्डर्स में से केवल निम्न कुछ आर्डर ही अब शेष बचे हैं।

शेष बचे ऑर्डर नंबर इस प्रकार हैं:

61003,60546,60907,61004,61009,61010,61012,61013,61014,610,21,61027,
61028,61030,61025,61023,60438,60933,60968,60969,60965,60970,60934.
 
ये बचे हुए ऑर्डर्स सोमवार 14 दिसंबर को भेज दिए जायेंगे।
ऑर्डर्स के ट्रैकिंग नंबर भी सोमवार 14 दिसंबर शाम तक आर्डर करने वाले पाठकों को ईमेल के जरिये बता दिए जायेंगे।
राज कॉमिक्स टीम आपके आर्डर
को जल्द से जल्द आप तक पहुँचाने में प्रयासरत है।

12 Dec, 2015


--------------------------------------------------------------------------------------- 

Set-6 is in Packing Process: 


As you know, Pre-Orders for Set-6 the "No Man's Land" set have been started from December 4. Pre-orders are now in packing process. Raj Comics publication has received nearly 850 pre-orders so far.

The latest information received from Raj Comics,

"All orders received by today evening would have started dispatching from Monday, December 14th. Pre-order discount coupon scheme will be valid until Sunday 13th Dec. If you have "PR4" series discount coupons, you can use them until Sunday 13th Dec night. Special discount coupons are not valid after it."

So, Have you ordered your new set? If not, place your order today.





सेट-6 पैकिंग प्रक्रिया में :

जैसा की आप जानते हैं, सेट 6 यानी "नो मेंस लैंड सेट" के लिए प्री-ऑर्डर्स 4 दिसंबर से शुरू हो गए चुके हैं। अभी प्री-ऑर्डर्स की पैकिंग का कार्य चल रहा है। राज कॉमिक्स प्रकाशन को अभी तक करीब 850 प्री ऑर्डर्स प्राप्त हुए है। 

राज कॉमिक्स की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार,


"आज शाम तक प्राप्त सभी ऑर्डर्स को सोमवार 14 दिसम्बर से भेजना शुरू कर दिया जाएगा। प्री आर्डर कूपन स्कीम 13 दिसम्बर रविवार रात तक मान्य होगी। अगर आपके पास "PR4" सीरीज के डिस्काउंट कूपन हैं, तो उन्हें रविवार रात 13 दिसम्बर तक इस्तेमाल कर सकते हैं। उसके बाद यह स्पेशल डिस्काउंट कूपन मान्य नहीं होंगे।"

तो, क्या अपने नए सेट का आदेश कर दिया है? नहीं, तो अभी अपना आदेश करें।



11 दिसंबर , 2015

-------------------------------------------------------------------------- 

Pre-Orders have been started for Set-6: 


Pre-Orders have been started for Set-6 the "No Man's Land" set. All the comics of new set have been printed on glossy paper. Shipping of the Pre-orders will be start from December 14.

The pre-orders for set-6 began exactly after 75 days of the last pre-orders. 75 days interval between the releases of these two sets. While the interval between Set-4 and 5 were of only 42 days. I was not expecting such a delay from Raj Comics Team. Probably, pre-orders for set-6 were delayed due to the "Nagaraj Janmotsav celebrations", "Kalpana-Lok Awards Celebrations" and "Up-gradation of the Raj Comic Website".
Well, better late than never.

Like the last set, set-6 will release with 6 comics. 4 new, 1 Dvinayak and 1 Digest.

For the Detailed Information  i.e, Free Gifts, Comics List, Offers time period etc. Click the link given below :





सेट 6 यानी "नो मेंस लैंड सेट" के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू :

सेट 6 यानी "नो मेंस लैंड सेट" के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू हो गए हैं। नए सेट में सभी कॉमिक्स ग्लॉसी पेपर पर मुद्रित की गयी हैं। प्री ऑर्डर्स की शिपिंग 14 दिसंबर से शुरू की जाएगी।

सेट 5 के प्री-ऑर्डर्स शुरू होने के ठीक पिछत्तर दिन बाद सेट 6 के प्री-ऑर्डर्स शुरू हुए। दोनों सेट्स के बीच लगभग ढाई महीनो का अंतराल रहा। जबकि सेट 4 और 5 के बीच केवल 42 दिनों का अंतराल रहा था। राज कॉमिक्स टीम से मुझे इतने विलम्भ की उम्मीद नहीं थी। शायद "नागराज जन्मोत्सव समारोह", "कल्पना-लोक अवार्ड्स" और "राज कॉमिक की वेबसाइट के नवीनीकरण" के कारण सेट-6 के प्री- ऑर्डर्स में विलम्भ हुआ। खेर, देर आये दुरुस्त आये।

ठीक पिछली बार की ही तरह सेट-6 में कुल 6 कॉमिक्स हैं। 4 नयी, 1 द्विनायक और 1 डाइजेस्ट।



विस्तृत जानकारी यानी, मुफ्त उपहार, कॉमिक्स सूची, ऑफर्स की समय अवधि आदि के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें



4 Dec, 2015


--------------------------------------------------------------------------

Set-6 Update: 

 
Pre-Orders of Set 6, the "No Men's Land Set" are taking too much time.
But now finally the binding work of set 6 comics has begun.


सेट-6 समाचार:

6 सेट, प्री-ऑर्डर्स के लिए बहुत ज्यादा वक़्त ले रहा है। 
लेकिन अब आखिरकार सेट 6 की कॉमिक्स की बॉन्डिंग का कार्य शुरू हो गया है। 


26 Nov, 2015



-------------------------------------------------------------------------- 

Latest News of Set-6:

 
The comics of the upcoming set 6, the "No Men's Land Set" have begun to come after printing. 
Pre-orders could be also expected to be started soon.


Set 6 Comics Pic




सेट 6 की ताज़ा जानकारी :


आगामी सेट 6 'नो मेन्स लैंड सेट' की कॉमिक्स छप कर आनी शुरू हो गयी हैं।
जल्द ही प्री-ऑर्डर्स के भी शुरू होने की उम्मीद की जा सकती है।


21 Nov, 2015



-------------------------------------------------------------------------- 

First proofs of the comics of Set-6: 

First proofs of the comics of Set-6 (No Men's Land Set) came from the printing press. 
It means, we can expect pre-orders on this Diwali.


Set 6 of 2015 Preview




सेट -6 की कॉमिक्स के प्रिंटिंग प्रेस से आये पहले प्रूफ्स :

सेट -6 (नो मेंस लैंड) की कॉमिक्स के प्रिंटिंग प्रेस से आये पहले प्रूफ्स।
इसका मतलब है की हम इस दिवाली पर प्री-ऑर्डर्स की उम्मीद कर सकते हैं।



7 Nov, 2015

--------------------------------------------------------------

Bumper Diwali Sale:


Raj Comics Online Store is running Bumper Diwali Sale. Get 25% discount on all printed comics (Use Coupon Code SAVE25).

Further more free gifts on all the orders above Rs. 600/ are:
  • Free Poster Nagraj 200th Issue (wide).
  • Free Sticker sheet of Super Kids.
  • Free Doga Note Pad.
  • A beautiful SARVSANDHI Sketch Card.
  • 12% discount coupon valid for your next order.

Enjoy Free Shipping if your net order amount  is more than 1000/- (after any coupon discounts).


बम्पर दिवाली सेल:


राज कॉमिक्स ऑनलाइन स्टोर पर बम्पर दिवाली सेल चल रही है। जिसके अंतर्गत सभी मुद्रित कॉमिक्स पर 25% डिस्काउंट मिलेगा (कूपन कोड SAVE25 का प्रयोग करें)।
इसके अलावा 600 /- रुपये से ऊपर के सभी ऑर्डर्स पर निम्नलिखित मुफ्त उपहार होंगे:
  • नि: शुल्क पोस्टर नागराज की 200वीं कॉमिक का (वाइड)।
  • नि: शुल्क स्टीकर शीट सुपर किड्स।
  • नि: शुल्क डोगा नोट पैड।
  • एक सुंदर सर्वसन्धि स्केच कार्ड।
  • आपके अगले आदेश के लिए वैध 12% डिस्काउंट कूपन।

(किसी भी कूपन छूट के बाद) 1000 /- से अधिक मूल्य के ऑर्डर्स पर मुफ्त शिपिंग का आनंद लें।


7 Nov, 2015


--------------------------------------------------------------

Voting for Fifth Annual Kalpna-Lok Awards :

The list of registered members for Nagraj-Janmotsav has been released. You can check it on Raj Comics official Facebook page: 

https://www.facebook.com/rajcomics

Along with Nagraj-Janmotsav, Kalpna-Lok Awards will be also conducted on November 15. Raj Comics Publication is going to organize the Fifth Annual Kalpna-Lok Awards to honor the excellent imaginations of the artists. Raj Comics Editorial Team and their fans will be in the Award judge panel. The roles of the fans are also crucial in selecting the best Compositions and Artists of 2014-15. In each category some Artists has been nominated by Raj Comics editorial team. Fans will have to choose the best of them. The voting will continue till November 12. The winner Artists and the Compositions will be announce on the occasion of Nagraj-Janmotsav. To support your favorite artists or comics, you can vote by visiting this link: 
https://kla2k14-15.blogspot.in/


So guys hurry up, the voting deadline is November 12.



पंचम वार्षिक कल्पना-लोक अवार्ड्स के लिए वोटिंग शुरू :

नागराज जन्मोत्सव में पंजीकृत हुए सदस्यों की सूची जारी की जा चुकी है। जिसे आप राज कॉमिक्स के आधिकारिक फेसबुक पेज पर देख सकते हैं:

https://www.facebook.com/rajcomics


नागराज जन्मोत्सव के साथ ही 15 नवंबर, 2015 को कल्पना लोक अवार्ड्स भी आयोजित किये जाएंगे। कॉमिक्स जगत को अपना योगदान देने वाले रचनाकारों की उत्कृष्ट कल्पना को सम्मानित करने के लिए राज कॉमिक्स आयोजित कर रही है पंचम वार्षिक कल्पनालोक अवार्ड्स। अवार्ड्स के जजिस पेनल में राज कॉमिक्स की संपादकीय टीम होगी और होंगे राज कॉमिक्स प्रशंसक। वर्ष 2014-15 की सर्वश्रेष्ठ रचनाओं एवं रचनाकारों को चुनने में पाठकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। राज कॉमिक्स की संपादकीय टीम ने हर श्रेणी में कुछ रचनाकारों को नामांकित किया है। उनमें से सर्वश्रेष्ठ आपको चुनना है। यह वोटिंग 12 नवम्बर तक चलेगी। विजेता रचनाकारों तथा रचनाओं की घोषणा 15 नवंबर 2015 को नागराज जन्मोत्सव के अवसर पर की जाएगी और विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

अपने प्रिय कलाकार अथवा कॉमिक्स को अपना कीमती मत देने के लिए प्रशंसक इस लिंक पर जा कर वोट कर सकते हैं:
https://kla2k14-15.blogspot.in/


तो जल्दी करें वोटिंग की अंतिम तिथि 12 नवम्बर है।



7 नवंबर , 2015

--------------------------------------------------------------

Registration Method for "Nagraj Janamotsav":

As you know, every year Raj Comics Publication Celebrates Nagraj's birthday (Nagraj Janamotsav) with great fervor. Several fans of Nagraj gather on this occasion and celebrate Nagraj's birthday. This time the Nagraj birthday celebration will be held on November 15 2015 Sunday evening at 330 Main Road Complex Raj Comics Burari Delhi. For all those fans who come outside from Delhi the arrangements for night rest will be in the Raj Comics Campus on Saturday November 14th and Sunday November 15th. On November 15 breakfast, lunch and dinner will be arranged by Raj Comics. These facilities are free for registered members. So friends send your email applications as soon as possible and get ready to be part of this celebration.

Registration Method for Nagraj Janamotsav


"नागराज जन्मोत्सव समारोह" की पंजीकरण विधि:

जैसा की आप जानते हैं, नागराज का जन्मोत्सव हर वर्ष राज कॉमिक्स प्रकाशन द्वारा बड़े ही जोशो-खरोश के साथ मनाया जाता है। नागराज के कई प्रशंसकों इस मौके पर इकट्ठा होते हैं और नागराज का जन्मोत्सव मनाते हैं। इस बार नागराज जन्मोत्सव समारोह 15 नवम्बर 2015 रविवार संध्या को राज कॉमिक्स परिसर 330 मेन रोड बुराड़ी, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। दिल्ली के बाहर से आने वाले सभी प्रशंसकों  के लिए शनिवार 14 नवम्बर एवं रविवार 15 नवम्बर को रात्रि विश्राम की व्यवस्था राज कॉमिक्स परिसर में ही की जायेगी। 15 नवम्बर के दिन सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि भोज की व्यवस्था राज कॉमिक्स के द्वारा ही रहेगी। ये सभी सुविधाएं पंजीकृत सदस्यों के लिए निशुल्क हैं।

तो दोस्तों जल्द से जल्द अपना ई-मेल आवेदन भेजिए और तैयार हो जाइए इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए।

पंजीकरण विधि नागराज जन्मोत्सव समारोह



19 Oct, 2015

--------------------------------------------------------------

Set 6, The No Men's Land set is Ready for Printing:

According to the latest information received so far, work has been completed for the upcoming set-6 and it is completely ready for printing. All the digests of the upcoming set will go for printing this weekend.

So can be expected this time the upcoming set-6  will be released soon in compared to the previous sets. I hope, till Diwali the upcoming set will be in our hands.

Details
:
  • No Men's Land (Balcharit Series) - Ready for printing.
  • Doga Unmat (Doga Unmulan Series) - Ready for printing.
  • Vishwa Rakshak (Aakhiri Series) -Ready for printing.
  • Rajnagar Reboot (Rajnagar Rakshak Series) - Ready for printing.

Set 6 Pre-orders now expected to start very soon.




सेट 6, नो मेन्स लैंड सेट छपने के लिए तैयार है:

अब तक मिली जानकारी के अनुसार आगामी सेट 6 का काम पूरा हो चुका है और अब वो छपने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सेट के साथ आने वाली सभी डाइजेस्ट इस सप्ताहांत तक छपने के लिए चली जायेंगी।

तो उम्मीद की जा सकती है की इस बार आगामी सेट-6 पिछले सेटों के मुकाबले काफी जल्दी रिलीज़ हो जाएगा। दीपावली तक ये सेट हमारे हाथों में होगा मुझे इसकी भरपूर उम्मीद है।

सेट-6 में आने वाली कॉमिक्स का विवरण इस प्रकार है:

  • नो मेन्स लैंड (बालचरित श्रृंखला) - कॉमिक्स छपने के लिए तैयार है।
  • डोगा उन्मत्त (डोगा उन्मूलन श्रृंखला) - कॉमिक्स छपने के लिए तैयार है।
  • विश्व रक्षक (आखिरी श्रृंखला) -कॉमिक्स छपने के लिए तैयार है।
  • राजनगर रीबूट (राजनगर रक्षक श्रृंखला) - कॉमिक्स छपने के लिए तैयार है।

बहुत जल्द ही सेट 7 के प्री-ऑर्डर्स शुरू होने की उम्मीद है।


13 Oct, 2015

--------------------------------------------------------------

Work progress of Set 6, The No Men's Land set:

No Men's Land set ie set 6, the work progress is running very fast. Raj Comics team is working hard on the upcoming set. 

The work progress of the upcoming set is:


  • No Men's Land (Balcharit Series) - Drawing and Color Combination has been completed. Editing work is underway.
  • Rajnagar reboot (Rajnagar Rakshak Series) - Drawing has been completed. The Color Combination is in progress.
  • Vishwa Rakshak (Aakhiri Series) - Drawing and Color Combination has been completed. Editing work is underway.
  • Doga Unmat (Doga Unmulan Series) - Drawing and Color Combination has been completed. Editing work is underway.

Set 6 Pre-orders also expected to start very soon.




सेट 6, नो मेन्स लैंड सेट की कार्य प्रगति:


आगामी सेट 6 यानी नो मेन्स लैंड सेट पर कार्य काफी तेजी से चल रहा है। राज कॉमिक्स टीम आगामी  सेट पर कड़ी मेहनत कर रही है।
आगामी सेट की कार्य प्रगति इस प्रकार है:

  • नो मेन्स लैंड (बालचरित श्रृंखला) - चित्रांकन और रंग संयोजन पूरा हो चुका है। सम्पादन का काम चल रहा है।
  • राजनगर रीबूट (राजनगर रक्षक श्रृंखला) - चित्रांकन पूरा हो चुका है। रंग संयोजन का काम चल रहा है।
  • डोगा उन्मत्त (डोगा उन्मूलन श्रृंखला) - चित्रांकन और रंग संयोजन पूरा हो चुका है। सम्पादन का काम चल रहा है।
  • विश्व रक्षक (आखिरी श्रृंखला) -चित्रांकन और रंग संयोजन पूरा हो चुका है। सम्पादन का काम चल रहा है।

बहुत जल्द ही सेट 7 के प्री-ऑर्डर्स के भी शुरू होने की उम्मीद है।


28 Sept, 2015

--------------------------------------------------------------

List and Details of Upcoming 3 Sets:
 

Set -5 of 2015 Sarvsandhi Set:
  • Sarvsandhi (Sarvnayak Series): Color combination has been completed, Word-Verification is in progress.
  • Vishputron ka Aagman (Sarvnayak Vistaar Series): Color combination has been completed, Word-Verification is in progress.
  • Doga Nayay (Doga Unmulan Series: Color combination has been completed, Word-Verification is in progress.
  • Brahmaand Yodhha (Aakhiri Series): Color combination has been completed, Word-Verification is in progress.
  • Kharonch-Turupchal (Dvinayak Series): Color Combination is in progress.
  • Dhruv Digest -14 (Saja-E-Moat, Andhi Moat, Shadyantra, Mahakaal): Editing is in progress.


Set -6 of 2015 No Men's Land Set:
  • No Men's Land (Balcharit series): Artwork has been completed, color combinations is in progress.
  • Rajnagar Reboot (Rajnagar Rakshak Series): Artwork is underway.
  • Doga Unmmat (Doga Unmulan series):  Artwork has been completed, color combinations is in progress.
  • Vishwa Rakshak (Aakhiri series): Artwork has been completed, color combinations is in progress.
  • Takkar-Ladaake (Dvinayak series): Artwork has been completed, color combinations is in progress.
  • Dhruv Digest -16 (Dhruv-Shakti, Jung, Dhushman): !!!!!


Set -7 of 2015 Sarvkranti Set:
  • Sarvkranti (Sarvnayak Series): Artwork has been completed, Inking work is in progress.
  • Vishkshetra Sanrakhshan (Sarvnayak Vistaar Series): Artwork has been completed, color combinations is in progress.
  • Zakhmi Atit (Doga Unmulan series): Artwork has been completed, Inking work is in progress.
  • Adrishya Shadyantra (Aakhiri series): Artwork is underway.
  • Junglistaan-Aadhe Insaan (Dvinayak series):  Artwork has been completed, color combinations is in progress.
  • Dhruv Digest -17 (Quiz Master, Mummy Ka Kehar, Commando Force): !!!


आगामी तीन सेट्स की सूची और विवरण:


सेट-5 यानी सर्वसंधि सेट:
  • सर्वसंधि (सर्वनायक श्रृंखला): रंग संयोजन का कार्य पूर्ण हो चुका है, शब्दांकन का कार्य प्रगति पर है।
  • विषपुत्रों का आगमन (सर्वनायक विस्तार श्रृंखला): रंग संयोजन का कार्य पूर्ण हो चुका है, शब्दांकन का कार्य प्रगति पर है।
  • डोगा न्याय (डोगा उन्मूलन श्रृंखला): रंग संयोजन का कार्य पूर्ण हो चुका है, शब्दांकन का कार्य प्रगति पर है।
  • ब्रह्माण्ड योद्धा (आखरी श्रृंखला): रंग संयोजन का कार्य पूर्ण हो चुका है, शब्दांकन का कार्य प्रगति पर है।
  • खरोंच-तुरुपचाल (द्विनायक श्रृंखला): रंग संयोजन का कार्य प्रगति पर है।
  • ध्रुव डाइजेस्ट 14 (सजा-ऐ-मौत, अंधी मौत, षड्यंत्र, महाकाल): सम्पादन का कार्य प्रगति पर है।


सेट-6 2015 नो मेन्स लैंड सेट:
  • नो मेन्स लैंड (बालचरित श्रृंखला): आर्टवर्क तैयार है, रंग संयोजन का कार्य चल रहा है।
  • राजनगर रीबूट (राजनगर रक्षक श्रृंखला): आर्टवर्क तैयार हो रहा है।
  • डोगा उन्म्मत (डोगा उन्मूलन श्रृंखला): आर्टवर्क तैयार है, रंग संयोजन का कार्य चल रहा है।
  • विश्व रक्षक (आखिरी श्रृंखला): आर्टवर्क तैयार है, रंग संयोजन का कार्य चल रहा है।
  • टक्कर- लड़ाके (द्विनायक श्रृंखला): आर्टवर्क तैयार है, रंग संयोजन का कार्य चल रहा है
  • ध्रुव डाइजेस्ट-16 (ध्रुव शक्ति, जंग, दुश्मन):  !!!


सेट-7 2015 सर्वक्रान्ति सेट:
  • सर्वक्रान्ति (सर्वनायक श्रृंखला): आर्टवर्क तैयार है, इंकिंग का कार्य चल रहा है।
  • विषक्षेत्र संरक्षणं (सर्वनायक विस्तार श्रृंखला):  आर्टवर्क तैयार है, रंग संयोजन का कार्य चल रहा है।
  • जख्मी अतीत (डोगा उन्मूलन श्रृंखला): आर्टवर्क तैयार है, इंकिंग का कार्य चल रहा है।
  • अदृश्य षड्यंत्र (आखिरी श्रृंखला): आर्टवर्क तैयार हो रहा है।
  • जंगलिस्तान- आधे इंसान (द्विनायक श्रृंखला): आर्टवर्क तैयार है, रंग संयोजन का कार्य चल रहा है
  • ध्रुव डाइजेस्ट-17 (क्विज मास्टर, ममी का कहर, कमांडो फोर्स): !!!

25 Aug, 2015


Rate This Post:

Author-avatar

Hi Friends,
Welcome to the world of comics, welcome to Raj Comics Info.
To reach the entire world Our Indian SuperHeroes need your support.
Share this Blog, Articles and Reviews ---- As Much As You Can.
Keep the JANNON alive

Subscribe Us via Email :
Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

//]]>