Breaking News New

Raj Comics News and Updates 2015

Rate This Post:

2015 News and Updates from Raj Comics


Free Comic Day 2015: 



Free Comics Day | Raj Comics


Say goodbye to the year 2015 by celebrating the "Free Comic Day". Raj Comics publication is going to organize "Free Comic Day" on 30 December 2015. On this day, you can get your favorite comics upto Rs 150 / - for free. Just use the coupon code "FCD2015", when ordering your favorite comics from Raj Comics online store. You only have to pay the postage expense. Only one order within a home or family will be valid for "Free Comics Day". On more than one order, all the orders will be canceled.


How to get free comics?


All you have to do is,
Log in to Raj Comics online store, select (add to cart) your favorite comics. After selecting the comics, click on the cart icon at the top-right corner, where the total number of comics and the total amount appears. On the next page, a box is given below of your selected comics list, use coupon code "FCD2015" there. Rs150 / - will be reduced from your total amount upon checkout.
If you would like to order free comics only then select the comics of worth Rs 150/- only.

"Christmas Sale" is also going on at Raj Comics online store. 30% discount on your purchases and along with it you can get many free gifts. To get more details about the sale, scroll down and read the old news given below.


"फ्री कॉमिक्स डे" वर्ष 2015:


"फ्री कॉमिक्स डे" मनाते हुए वर्ष 2015 को अलविदा कहें। राज कॉमिक्स प्रकाशन 30 दिसम्बर के दिन "फ्री कॉमिक्स डे" आयोजित कर रहा है। आप इस दिन राज कॉमिक्स के ऑनलाइन स्टोर से 150/- मूल्य तक की अपनी मनपसंद कॉमिक्स मुफ्त प्राप्त कर सकते है। आपको केवल इसका डाक व्यय देना होगा। फ्री कॉमिक्स डे के लिए कूपन कोड "FCD2015" का इस्तेमाल करें। "फ्री कॉमिक्स डे" के अंतर्गत एक घर/परिवार से केवल एक ही आर्डर मान्य होगा। एक से ज्यादा आर्डर करने पर सभी आर्डर रद्द कर दिए जायेंगे।


फ्री कॉमिक्स कैसे प्राप्त करें?

आपको केवल इतना करना है की,
राज कॉमिक्स के ऑनलाइन स्टोर पर लोग इन कर के अपनी मनपसंद कॉमिक्स को "ऐड टू कार्ट" (चयन) करें। जब आप कॉमिक्स का चयन कर लें, उसके बाद ऊपर दाहिने कोने पर जहाँ कॉमिक्स की कुल संख्या और योग दिखे, उस कार्ट के चिन्ह पर क्लिक करें। अगले पृष्ठ पर कॉमिक्स के नाम के   निचे दिए गए बॉक्स में कूपन कोड "FCD2015" का इस्तेमाल करें। चेकआउट करते वक़्त 150/- आपकी कुल राशि में से घट जायेंगे।
यदि आप केवल मुफ्त कॉमिक्स ही आर्डर करना चाहते हैं, तो केवल 150/- रुपये मूल्य तक की कॉमिक्स का ही चयन (ऐड टू कार्ट) करें।


राज कॉमिक्स के ऑनलाइन स्टोर पर इन दिनों "क्रिसमस सेल" भी चल रही है। इस सेल के अंतर्गत आप अपनी खरीद पर 30% डिस्काउंट के साथ साथ ढेरों  मुफ्त उपहार भी प्राप्त कर सकते है।
सेल की और अधिक जानकारी के लिए स्क्रॉल करें और निचे दी गयी खबर पढ़ें।


28 दिसंबर , 2015

-------------------------------
Raj Comics Heavy Christmas Sale: 


Heavy Christmas sale is ongoing at Raj Comics online store. 30% discount on all available comics and books are being given (use coupon code XMAS2015).

As well as, on the order of worth Rs 800 / - or above, the following free gifts are also being given:

  • PSTR-1569:- Poster Dhruva - Maximum Security Size A3
  • RCAC-3110:- Magnet Sticker - Dhruva 6
  • RCAC-3114:- NotePad - Dhruva
  • RCAC-3124:- Stickers - Super Commando Dhruva
  • RCAC-3141:- Sketch Card - No Mens Land
  • RCAC-0030:- Tin Badge - Nagraj Janmotsav 2015
  • RCAC-3140:- Autograph Card - Nagraj Janmotsav 2015

All the comics of the Sarvnayak Series; Yugandar, Sarvyugam, Sarvsdaman, Sarvsangram, Sarvsanhar, Sarvmanthan and Sarvsandhi are available at online stores.
All the comics of the Aakhiri Series; Aakhiri Rakshak, Parkalon Ki Dharti, Brahmand Yoddha and VishwaRakshak are also available at online stores.

Furthermore, the following Collector Editions are available with the Autographed copies. Autographed copies are available in limited number and this offer is available only till stock.


Available Autographed copies of Collector Editions:
  • Sampoorn Nagayana - Special Collector Edition
  • Sampoorn Khazana - Special Collector Edition
  • Khooni Khandaan - Special Collector Edition
  • Shadyantra - Special Collector Edition
  • Balchrit Hunters - Special Collector Edition
  • No Man’s Land - Special Collector Edition

Take advantage of the huge Christmas sale and enhance your Comics Collection.
Book your Order today.




राज कॉमिक्स की भारी क्रिसमस सेल:


राज कॉमिक्स के ऑनलाइन स्टोर पर क्रिसमस की भारी सेल चल रही है। जिसके अंतर्गत सभी उपलब्ध कॉमिक्स और पुस्तकों पर 30% डिस्काउंट दिया जा रहा है (कूपन कोड XMAS2015 का इस्तेमाल करें)।

साथ ही 800/- रूपए मूल्य या इससे अधिक का आर्डर करने पर निम्न फ्री गिफ्ट्स भी मिलेंगी:

  • PSTR-1569:- ध्रुव पोस्टर (मैक्सिमम सिक्योरिटी) आकार A3
  • RCAC-3110:- मैग्नेटिक स्टीकर ध्रुव 6
  • RCAC-3114:- ध्रुव नोटपैड
  • RCAC-3124:- सुपर कमांडो ध्रुव स्टिकर
  • RCAC-3141:- नो मैंस लैंड स्केच कार्ड
  • RCAC-0030:- टिन बैज नागराज जनोत्सव 2015
  • RCAC-3140:- ऑटोग्राफ कार्ड नागराज जन्मोत्सव 2015


सर्वनायक श्रृंखला की सभी कॉमिक्स युगांधर, सर्वयुगम, सर्वदमन, सर्वसंग्राम, सर्वसंहार, सर्वमंथन और सर्वसंधि राज कॉमिक्स ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं।
आखिरी रक्षक श्रृंखला की सभी कॉमिक्स आखिरी रक्षक, परकालों की धरती, ब्रह्माण्ड योद्धा और विश्व रक्षक भी राज कॉमिक्स ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं।

इसके अलावा निम्न दिए गए कलेक्टर संस्करण हस्ताक्षर प्रतियां के साथ उपलब्ध हैं। हस्ताक्षर प्रतियां सीमित संख्या में है और यह ऑफर केवल स्टॉक रहने तक ही उपलब्ध है। 


हस्ताक्षर प्रतियां के साथ उपलब्ध कलेक्टर संस्करण:

  • सम्पूर्ण नागायण  - विशेष कलेक्टर संस्करण
  • सम्पूर्ण खजाना - विशेष कलेक्टर संस्करण
  • खुनी खानदान - विशेष कलेक्टर संस्करण
  • षड़यंत्र - विशेष कलेक्टरों संस्करण
  • बालचरित हंटर - विशेष कलेक्टर संस्करण
  • नो मैंस लैंड - विशेष कलेक्टरों संस्करण

इस भारी क्रिसमस सेल का फायदा उठाएं और अपनी कॉमिक्स संग्रह में इजाफा करें।
आज ही अपना आर्डर बुक करें।


22 Dec, 2015


-----------------------

Winners list of Kalpana-Lok Award 2014-15:



The Fifth Annual Kalpana-Lok was held by Raj Comics Publications with great fanfare and enthusiasm.
The winners of Kalpana-Lok Award 2014- 2015 were decided by Raj Comics Editorial Team and elected by the voting of Comics fans.



कल्पना-लोक पुरस्कार 2014-15 के विजेताओं की सूची :

राज कॉमिक्स प्रकाशन द्वारा पंचम वार्षिक कल्पनालोक अवार्ड्स का आयोजन बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ किया गया।
"कल्पनालोक अवार्ड्स वर्ष 2014-2015" के विजेताओं का चुनाव राज कॉमिक्स की संपादकीय टीम और राज कॉमिक्स प्रशंसकों के वोटों के द्वारा किया गया।


विजेताओं की सूची के लिए क्लिक करें


21 Nov, 2015


----------------------------

The story of Raj Comics Movie began on discussion:


Hello Raj Comics friends,

Everyone was desperately waiting for this special news and finally it is here. Yeah I am talking about the film on Raj Comics Superheroes. Today on October 13, 2015 Raj Comics Team announced that,

"The story of the Movie on Raj Comics Heroes has begun discussing. Manish Gupta is in Mumbai and is discussing it with Karan Kapadia." 

So now let's see how the conversation progresses, and when the film begins to work on. I hope that as soon as we get to see our beloved Raj Comic Heroes on the big screen.
Heartfelt good wishes from my side to Raj Comics Team for the movie.
Best of luck RC. Go for it. 






राज कॉमिक्स फिल्म की कहानी पर चर्चा शुरू:

प्रिय राज कॉमिक्स मित्रो,
जिस खबर को सुनने के लिए हरेक राज कॉमिक्स प्रशंसक के कान तरस गए थे आख़िरकार वो खबर आ ही गयी। जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ राज कॉमिक्स के हीरोज पर फिल्म की। आज यानी 13 अक्टूबर 2015 को राज कॉमिक्स ने कहा की,

"राज कॉमिक्स के हीरोज पर बनने वाली फिल्म की कहानी पर चर्चा शुरू हो चुकी है। मनीष गुप्ता जी मुंबई में करण कपाडिया जी के साथ इस बारे में बातचीत कर रहे हैं"। 

तो अब देखते हैं की ये बातचीत कितनी आगे बढ़ती है और कब फिल्म पर कार्य शुरू होता है। उम्मीद करता हूँ की शीघ्र अतिशीघ्र हमें अपने प्रिय राज कॉमिक हीरोज बड़े परदे पर देखने को मिलें।
राज कॉमिक्स टीम को मेरी तरफ से मूवी के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ। 


13 Oct, 2015


-----------------------------------

'Kshatipurti', the end or the beginning?


Hello Friends,

It's not the end, it is beginning of a new series.
Yes, I'm talking about the 200th comic of Nagraj ‘Kshatipurti’. 
The ongoing series will not finish in this comic, but a new series is about to begin "The Kshatipurti Series". 
Recently, Raj Comics announced to change the name of Comic 'Kshatipurti' to ‘Kshatigrast’. But on the strong demand of fans raj comics decided not to change the name. Now the name remains same for 200th comic of Nagraj 'Kshatipurti'.

'Kshatigrast' and 'Moat Ka Baajigar' are the 2 more comics of this series.
At the moment, only information given by Raj Comics. 


क्षतिपूर्ति,  अंत या एक नई शुरुआत?

यह श्रृंखला का अंत नहीं, बल्कि एक नई श्रृंखला की शुरुआत है।
जी हाँ, मैं  बात कर रहा हूँ नागराज की 200वीं कॉमिक क्षतिपूर्ति की।
अभी हाल ही में राज कॉमिक्स ने नागराज की दो सौंवी कॉमिक्स 'क्षतिपूर्ति' का नाम बदल कर 'क्षतिग्रस्त' रखने की घोषणा की थी। परन्तु प्रंशकों की जोरदार मांग को देखते हुए इसका नाम फिर से क्षतिपूर्ति तय किया गया।

इस श्रृंखला में 2 और कॉमिक्स होंगी, क्षतिग्रस्त और मोैत का बाज़ीगर।
राज कॉमिक्स द्वारा फिलहाल बस इतनी ही जानकारी दी गयी है।


17 मई, 2015

----------------------------

Swamibhakt Rakhwaale (Doga):


"Born In Blood Series" of Doga is going to start again.
Kuttapanti is the first comic of Doga's upcoming series 'Swamibhakt Rakhwaale'. 



स्वामिभक्त रखवाले (डोगा):

"जब डोगा को दर्द होता है तब उसके मुंह से एक आह भी नहीं निकलती
लेकिन जब किसी कुत्ते को दर्द होता है
तब डोगा की आत्मा तक चीत्कार कर उठती है और तब डोगा फाड़ देता है! "


डोगा की "बोर्न इन ब्लड" श्रृंखला फिर से शुरू होने जा रही है।
कुत्तापन्ती डोगा की आगामी श्रृंखला 'स्वामिभक्त रखवाले' की पहली कॉमिक्स होगी।


  अप्रैल 10, 2015

------------------------

Good News for the Fans of Dhruv and Nagraj :

Dear friends, 
 
After Balcharit series Anupam Sinha planned upcoming series with his and our beloved Super Commando Dhruv. From a long Anupam Sinha did not give much time to dhruva's Single (Solo) comics. So Anupam Sinha and Raj Comics decided to give some time to Dhruv. 
The new Upcoming series of Dhruv is "Shaktirupa”.  Shaktirupa series will start after Balchrit and Balchrit will completed in 2015.
Also, very soon you will see Vishwarkshk Nagaraj by Anupam Sinha.

April 4, 2015


 
-----------------------------------

News For Doga Fans:


Doga Fans something to cheer about,
Doga's Single (Solo) comics soon will be published regularly in every set.

Comparison to previous years, In 2015 you will get more comics.

March 11, 2015


-----------------------------------

Rate This Post:

Author-avatar

Hi Friends,
Welcome to the world of comics, welcome to Raj Comics Info.
To reach the entire world Our Indian SuperHeroes need your support.
Share this Blog, Articles and Reviews ---- As Much As You Can.
Keep the JANNON alive

Subscribe Us via Email :
Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

//]]>