Breaking News New

Review Doga Nirmulak - Doga Unmoolan Series

Rate This Post:

 Review - Doga Nirmulak | Doga Unmoolan Series 

Your Ratings:                  


Review Doga Nirmulak  - Pic 1My Ratings: 4/5
RC Official Rating: N/A



Format: Printed
Issue No: SPCL-2589-H
Language: Hindi
Author: Mandar Gangele, Sudeep Menon
Penciler: Dildeep
Inker: Vinod Kumar, IshwarArt
Colorist: Bhakt Ranjan
Pages: 32
Price: Rs 40.00
 




Well, the weather is rainy but Indian comics world is enjoying springtime of "Comics Series". Leading Indian comics publisher Raj Comics are introducing spectacular "Comics Series" one by one.  
One another series has joined the club now "Doga Unmulan Series". The first comic of the series "Doga Nirmulak" has been released recently. Doga's solo comic released after a long time and the fans will surely like it. 

"Doga Nirmulk" is a good comics. Doga appeared in same old style for which he is famous for. Picture and color combination is well. About the story, the story is not a novelty, at least not in this part. Same old drug mafia, killer hiring, Dream to kill Doga etc. Just except the one Nirmulk. 

Nirmulk looks powerful. This time Doga is going to face an enemy who is fearless, brave, vicious and sharp like his own. Nirmulk and Doga's encounter will be quite exciting because both are much similarities.

Lomadi has also entered in the story on a special turn, it seems Lomadi's character will be crucial in the series.
Emotions and love shown in a good way in the comic. Which is the specialty of Doga and Raj Comics.


Weak Side of The Comic:

  • Nothing is new in the story, at least not in this part. Same old drug mafia, killer hiring, supari kiling etc. Just except the one Nirmulk.  
  • The comic is little short. Should be few more pages in the comic. I know,  it's not a special issue(Visheshank) but it should have 30-32 pages like a normal edition.


Strong Side of The Comic:


  • Doga's solo comic was released after a long time and the readers will surely love it.
  • Nirmulk looks strong. This time Doga is going to face an enemy like his own. Combat will be exciting.
  • The dialogues of the comics are quite strong and impressive. which are very predictable and essential for Doga's comics.

Overall "Doga Nirmulk" is worth reading and entertaining comic. Now waiting eagerly for the upcoming part "Doga Bekabu". Which is going to release with the next upcoming set.

Must Read:

Review Doga Bekabu Raj Comics


समीक्षा डोगा निर्मूलक


Review Doga Nirmulak  - Pic 2



वैसे तो मौसम बरसात का है परन्तु भारतीय कॉमिक्स की दुनिया में तो "कॉमिक्स श्रृंखलाओं" की बहार सी आई हुई है। अग्रणी भारतीय कॉमिक्स प्रकाशक राज कॉमिक्स एक के बाद एक श्रृंखलाएं पेश कर रहे हैं। 


इस कड़ी में एक और श्रृंखला का नाम जुड़ गया है "डोगा उन्मूलन श्रृंखला"। इस श्रृंखला की पहली कॉमिक "डोगा निर्मूलक" अभी हाल ही में प्रकशित हुई है। एक लम्बे अरसे के बाद डोगा की एकल कॉमिक रिलीज़ हुई है और पाठकों को यह ज़रूर पसंद आएगी। 


"डोगा निर्मूलक" एक अच्छी कॉमिक्स है। डोगा अपने उसी पुराने अंदाज में नजर आया जिसके लिए वो जाना जाता है। चित्र और रंग संयोजन ठीक-ठाक है। बात करूँ कहानी की तो कहानी में कोई नयापन नहीं है कम से कम इस भाग में तो नहीं। वही पुराना ड्रग माफिया, किलर हायरिंग, डोगा को मरने का सपना आदि। बस एक निर्मूलक को छोड़ कर।    

निर्मूलक दमदार लग रहा है। इस बार डोगा का सामना होने वाला है उसी की तरह निर्भीक, बेखोफ, शातिर, तेज-तरार दुश्मन से। निर्मूलक और डोगा का आमना-सामना काफी रोमांचक होगा क्यूंकि दोनों में काफी कुछ समानताएं हैं। 
    
कॉमिक में लोमड़ी की भी एक झलक देखने को मिली, मतलब श्रृंखला में लोमड़ी का किरदार भी अहम होगा। 
कॉमिक्स में भावनाओं का बढ़िया तड़का लगाया गया है। जो की डोगा और राज कॉमिक्स की खासियत है।  


कमजोर पक्ष:


  • कहानी में कोई नयापन नहीं है कम से कम इस भाग में तो नहीं। वही पुराना ड्रग माफिया, किलर हायरिंग, डोगा को मरने का सपना बगैरह। बस एक निर्मूलक को छोड़ कर।
  • कॉमिक थोड़ी छोटी पढ़ गयी है। पृष्ठ थोड़े और होने चाहिए थे। में जानता हूँ की यह कोई विशेषांक नहीं है फिर भी इसे एक नार्मल कॉमिक तरह 30-32 पृष्ठों का होना चाहिए था।


मजबूत पक्ष:


  • एक लम्बे अरसे के बाद डोगा की एकल कॉमिक रिलीज़ हुई है और पाठकों को यह ज़रूर पसंद आएगी।
  • निर्मूलक दमदार लग रहा है। इस बार डोगा का सामना होने वाला है उसी की तरह के दुश्मन से। दोनों में काफी कुछ समानताएं हैं। मुकाबला रोमांचक होगा। 
  • कॉमिक के संवाद काफी जोरदार और प्रभावशाली हैं जो की डोगा की कॉमिक्स के लिए बहुत ही अपेक्षित और आवश्यक हैं।

कुल मिलाकर "डोगा निर्मूलक" पढ़ने लायक और मनोरंजक कॉमिक है। आगामी भाग "डोगा बेकाबू" का बेसब्री से इन्तजार रहेगा। जो की आगामी सेट के साथ रिलीज होने जा रही है।

Review Doga Nirmulak  - Pic 3


Your Ratings:                  






Rate This Post:

Author-avatar

Hi Friends,
Welcome to the world of comics, welcome to Raj Comics Info.
To reach the entire world Our Indian SuperHeroes need your support.
Share this Blog, Articles and Reviews ---- As Much As You Can.
Keep the JANNON alive

Subscribe Us via Email :
Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

//]]>